STORYMIRROR

Rakhi Tandon

Abstract

4  

Rakhi Tandon

Abstract

बारिश और बचपन

बारिश और बचपन

1 min
346

बारिश की बूंदों को

हथेली पर इकट्ठा किया तब

बचपन का वो सुनहरा दौर

याद आ गया हम जब

भिगो देते थे इस पानी से

अपने दोस्तों को,भागते थे

खुद को बचाने चहुं ओर

रुके हुए पानी में कूद कर

छींटे उछल उछल कर जब

खुद पर चित्रकारी कर लेते थे

मां की डांट से बचने के लिए

छुप छुप कर घर जाते थे तब

कुछ पूछने पर इसके उसके 

ऊपर दोष डाल कर बरी होने

की कोशिश में उल्टी सीधी 

कसमें खा लेते थे तब

आज बारिश की बूंदे वही है

हथेली भी वही है मगर

कभी न लौट कर न आने वाला

बचपन तो चला गया।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract