STORYMIRROR

Manthan Rastogi

Tragedy

4  

Manthan Rastogi

Tragedy

भ्रूण हत्या

भ्रूण हत्या

1 min
338

ना आकार मिला ही था अब तक

ना प्यार मिला मुझे माँ तुझसे

ऐसी भी क्या मज़बूरी थी

जो मार दिया तूने खुद से


सोचा तो होगा शायद 

मुझे कोख में रखने से पहले

या हो सकता है लड़की थी

सो हार गयी माँ मैं तुझसे


लिंगपात से पता किया ना

तब भी हाँ तकलीफ़ हुई थी

गर्भपात में तो मानो 

अंदर ही दर्द से चीख हुई थी


तू शायद खुद भी औरत थी

किस बात ने ये करवाया तुझसे

एसी भी क्या मज़बूरी थी

जो मार दिया तूने खुद से


क्या पता मैं भी बनती

कोई वीरता का शायद नाम

या शायद कुल की दीपक बन

रौशन करती तुम सबका नाम


इस वीरता को कोख में ही

झकझोर दिया माँ तुमने

नर्क से जन्नत की ओर

रुख मोड़ दिया माँ तुमने


लेकिन माँ कोई बात नहीं 

इस बार खुदा से होगी बात

लड़की होकर हर हाल में ही

धरती पर बदलूंगी हालात


हालात ने ये करवाया सब

या तेरी थी खुशिया खुदसे

ऐसी भी क्या मज़बूरी थी

जो मार दिया तूने खुद से


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy