STORYMIRROR

Rekha Shukla

Tragedy Fantasy

4  

Rekha Shukla

Tragedy Fantasy

भोले

भोले

1 min
260

मैंने पूछा

हे भोलेनाथ !

भक्तों का

क्यों नहीं

दिया साथ ?


इस विनाशी कोरॉना काल

विपदा सी विकराल महामारी

फैला कर हजारों लाखों

को रातों रात

कर दिया अनाथ !


वे बोले,

मैं सिर्फ मूर्ती

या मंदिर में नहीं,

पृथ्वी के कण कण में

बसता हूँ।


हर पेड़, हर पत्ती

हर जीव, हर जंतु

तुम्हारे

हर किन्तु, हर परन्तु में

हर साँस में, हर हवा में

हर दर्द में, हर प्रार्थना में

में बसा हूँ।


तुमने प्रकृति को बहुत छेडा;

पेड़ों को काटा, पहाड़ों को तोड़ा,

मुर्गी के खाए अंडे,

कमजोरों को मारे डंडे,


खाया पशु पक्षियों का मांस,

मेरी हर बार तोड़ी साँस;

फिर आ गए मेरे दरबार

मेरा अपमान करके

मेरी मूर्ति का किया सत्कार !


हे मूर्ति में भगवान को समेटने वालों

संभल जाओ अधर्म को धर्म कहने वालों

मेरी करते हो हिंसा और फिर पूजा

अहिंसा से बढ़ कर नहीं धर्म दूजा


मेरे नाम पर अधर्म करोगे

तो ऐसा ही होगा!

दूसरे जीवों को अनाथ करोगे

मंजर इससे भीषण होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy