भीड़ लगी है
भीड़ लगी है
भीड़ लगी है यहां पर
अपने आप को अच्छा दिखाने की,
अपने आप को सच्चा बताने की,
अपना फल पक्का और
दूसरों का कच्चा बताने की
भीड़ लगी है यहां पर..
भीड़ लगी है यहां पर..
अपनी असलियत छुपाने की,
अपना झूठ छुपाने की,
अपने को ऊंचा और
दूसरों को नीचा दिखाने की
भीड़ लगी है यहां पर...
भीड़ लगी है यहां पर
सबसे आगे निकल जाने की,
सबको पीछे छोड़ जाने की,
इस्तेमाल कर दूसरों का
अपनी मंजिल को पाने की
भीड़ लगी है यहां पर।
