"भगवान पाराशर"
"भगवान पाराशर"
शक्ति मुनि, अद्यश्यंती थे, भगवान पराशर के जनक
महामुनि वशिष्ठ पौत्र रूप में, आप थे ज्ञान कनक
भगवान पाराशर, पाराशर ब्राह्मणों के गोत्र प्रवर्तक
पुराणों के रचयिता,कृष्ण द्वेपायन व्यास के जनक
शास्त्र वर्णित आपने कई दैत्यों को सिखाया, सबक
ज्योतिष ज्ञान में आज भी ऋणी, पूरा विश्व बेशक
26वें द्वापर युग व्यास, पराशर जी आप थे सजग
राजा परीक्षित के वक्त उपस्थित थी, आपकी चमक
ऋषि बास्कल के शिष्य आप थे, धर्म के प्रचारक
वेद, शास्त्र, ज्योतिष ज्ञान की आपने दिखाई, झलक
पराशर लघु, वृहत संहिता जैसे कई ग्रन्थों के जनक
आपको नमन, आपका ज्योतिषीय, ज्ञान था गजब
बैशाख शुक्ल की एकम को आपने लिया था, जन्म
हम द्विज आज आपकी स्तुति कर जलाते, दीपक
इनका दिया ज्ञान ग्रहण कर जीवन में लाये, रौनक
अंधेरे, अधर्म को छोड़, चले हम सब उजाले की तरफ