भावभीनी श्रद्धांजलि
भावभीनी श्रद्धांजलि
ऋषि कपूर और इरफ़ान ख़ान
दोनों ही थे सिनेमा की आन
कलाकार कभी मरते नहीं
ज़िंदा है वो अपनी कला में
जीवन के रंगमंच को छोड़
आसमाँ को रंगमंच बना लिए
दोनों की अदाकारी थी शानदार
दोनों ही थे बेहतरीन कलाकार
शायद फ़लक पे सितारों की कमी थी
ईश्वर ने ज़मीं से दो सितारें चुन लिए
आज हर शख्स की आँखों में है पानी
इन दोनों सितारों को भावभीनी श्रद्धांजलि।
