भारतवर्ष की बेटियां
भारतवर्ष की बेटियां
ये भारत की बेटियां नहीं किसी से कमतर है
विकास के प्रत्येक क्षेत्र में ही उनका प्रदर्शन बेहतर है।
प्रतिकूल को अनुकूल बनाना उन्हें बखूबी आता है।
परिस्थितियां कैसी भी हो उन्हें बदलना आता है।
भारत की सौम्य बेटी को मीरा और लक्ष्मीबाई भी बनना आता है।
जीवन के किसी भी क्षेत्र में इनका महत्व कम नहीं।
गार्गी हो किरण बेदी हो या चंद्रयान 3 की सफलता में बेटियों के योगदान को पूरे विश्व ने देखा है अभी।
भारतवर्ष की बेटियां हर क्षेत्र में है आगे बड़ी चढ़ी ।
सहयोग सदा ही दिया उन्होंने जब-जब देश पर भी विपदा पड़ी ।
