STORYMIRROR

Vikas Sharma Daksh

Romance

3  

Vikas Sharma Daksh

Romance

बहाने

बहाने

1 min
295

तन्हाई में भी महफ़िल आबाद रहती है

साथ हमारे अब आपकी याद रहती है


ऐसा नहीं कि अब रहता मायूस नहीं

तबियत मगर पहले से शाद रहती है


सुलग रहा है मेरा जिगर धुआँ धुआँ

आह भी अब बन के फ़रियाद रहती है


पर्दादारी यूँ ही मुनासिब नहीं मुहब्बत में

राज़ को भी तवज़्ज़ो की मुराद रहती है


इश्क़ सबर बख़ूबी सीखा देता है साहब

वरना तो इंतज़ार की भी मियाद रहती है


मुझे ख़बर वो मसरूफ़ क्यों है इस क़दर

ना मिलने के बहाने करती इज़ाद रहती है


'दक्ष' इश्क़ में हौसलों से इमदाद रहती है

आशिक की ज़िद भी मुबारकबाद रहती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance