बेक़रार हुआ
बेक़रार हुआ


दिल मेरा बेकरार हुआ मुझे एहसास हुआ
कि बिन तेरे मैं कुछ भी नही मैं कुछ भी नहीं
पहले तो बस शरारते करते रहे हम तुझसे
पर जुदाई ने तेरी हमको हकीकत बता दी,
वो पल वो मंजर आँखों के सामने आ गए,
जब हम तुमसे मिले थे पहली पहली बार,
महसूस तब दिल को हुआ कि ये
तो पहली नजर का प्यार था,
और हम खुद को तुझसे दूर रखे हुए थे,
तेरी जुदाई हमको गंवारा नही बिन तेरे हम कुछ नहीं,
हमने तो की तुझसे थोड़ी शरारत और तुम रूठ गए,
है यकीन की तुम लौट आओगे हम तुमको मना लेंगे
और हमारा प्यार यूँ ही बना रहेगा हमेशा हमेशा,
कोई फरेब कोई दिल्लगी अब हम ना करेंगे
तुझको नाराज़ अब कभी हम ना करेंगे
है वादा मेरा तुझसे और अपना हर वादा हम निभाएंगे,
दिल मेरा बेक़रार हुआ मुझे एहसास हुआ
कि बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं बिन तेरे मै कुछ भी नहीं।