STORYMIRROR

shubhangi arvikar

Drama

3  

shubhangi arvikar

Drama

बच्चों से सिखो

बच्चों से सिखो

1 min
271

बच्चों से सीखो हँसना

मुस्कुराना गीत गाना

सुबह की कोमल धूप सा

सबके दिल को छूना 


बच्चों से सिखो लड़ना

रूठकर ज़रा सा रो देना 

अगले ही पल पोंछ के आँसू

यार से अपने गले मिलना


बच्चों से सीखो कैसे

बेफ़िक्र है ज़िंदगी जीना

बस बिना रुके बिना झुके

क़दम आगे बढाते रहना


बच्चों से सीखो उमीद

बच्चों से सीखो भावना

बच्चों से सीखो भरोसा 

बच्चों से सीखो कल्पना


बच्चे है निर्मल निश्छल

कलकल बहता झरना

बच्चों से सीखो तो ज़रा

औरों के दिल में झाँकना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama