आपका प्यार मेरा प्यार
आपका प्यार मेरा प्यार
हम लिखते रहे बस अपने लिए
आपने वो जज़्बात अपना लिए
इश्क़ बिचारा नादान था
अल्फ़ाज़ों से अनजान था
आप रूठ गए है आज देके इश्क़ की दुहाई
उन सपनो की बारात ना थी मैंने कभी सजाई
कहते है अक्सर सभी प्यार तो प्यार होता है
पर असल में हर प्यार में थोड़ा फ़र्क़ होता है
एक प्यार आँखों से
एक प्यार दिल से
एक प्यार साँसो से
एक प्यार बातों से
एक प्यार बाहों से
एक प्यार बरसों से
प्यार का कोई नाम नहीं प्यार कोई काम नहीं
प्यार बस रहता जहाँ में प्यार का कोई दाम नहीं।

