STORYMIRROR

shubhangi arvikar

Romance

3  

shubhangi arvikar

Romance

आपका प्यार मेरा प्यार

आपका प्यार मेरा प्यार

1 min
357

हम लिखते रहे बस अपने लिए

आपने वो जज़्बात अपना लिए

इश्क़ बिचारा नादान था

अल्फ़ाज़ों से अनजान था


आप रूठ गए है आज देके इश्क़ की दुहाई

उन सपनो की बारात ना थी मैंने कभी सजाई

कहते है अक्सर सभी प्यार तो प्यार होता है 

पर असल में हर प्यार में थोड़ा फ़र्क़ होता है


एक प्यार आँखों से

एक प्यार दिल से

एक प्यार साँसो से

एक प्यार बातों से

एक प्यार बाहों से 

एक प्यार बरसों से


प्यार का कोई नाम नहीं प्यार कोई काम नहीं

प्यार बस रहता जहाँ में प्यार का कोई दाम नहीं। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance