STORYMIRROR

shubhangi arvikar

Abstract

4  

shubhangi arvikar

Abstract

कितनी अलग हूँ मैं

कितनी अलग हूँ मैं

1 min
492

हूँ मैं नारी इसीलिए तो हूँ न्यारी

कोमलता से भरी फूलों की क्यारी

ममता में पली अपनी माँ की दुलारी

बना रही हूँ मैं अपने घर को फुलवारी


नहीं ग़ुरूर मुझे अपने रूप का

साथ एक सा दूँ साया धूप का

फिर भी शीतल ज्यों जल कूप का

सभी जटिल स्थितियाँ मैंने निखारी


जिस काम को ठाना वो पूरा किया

फिर भी ताने सुनती ‘सब बुरा किया’

अकेली रह ना किसिको अधूरा किया

दौड़ आयी पास जिसने जब मदद पुकारी


वरदान मुझे सूर्यवंशों निशाचरों का

दिन रात चलता पहिया हूँ घरों का

कब हो सकता मुझसे सामना नरों का

मेरी दौड़ के आगे वक़्त की रफ़्तार हारी


चाहे कभी ना रहूँ मैं उनकी प्यारी

पर ये कहने की नहीं उनकी बारी

अहंकार में चूर नरों

कितना भी तुम मुँह फेरो


मुझ बिन हार निश्चित है तुम्हारी

मुझ बिन नहीं किसी आँगन में किलकारी

खोज लो तुम पथ अपना

कहे तुमसे रहगिर तुम्हारी

क्योंकि ये मेरा जीवन मार्ग मेरी अपनी सवारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract