STORYMIRROR

niraj shah

Romance

2  

niraj shah

Romance

बारिश की बूँदें

बारिश की बूँदें

1 min
366

उनके लबों पे गिरकर 

बिखर गयी थी बारिश की बूँदें

और

शहर में चर्चा था

मौसम रंगीन हो गया

एक हथेली में उंगलियां दस हुई

धड़कने दिल की बे-बस हुई 

जब चिरागों ने अँधेरा ओढ़ लिया 

मामला संगीन हो गया

मौसम रंगीन हो गया

हारकर वो उनके हवाले हुए 

बादलों में ओझल सितारे हुए 

चेहरे पे उनके खुद का ही नूर था 

समा हसीन हो गया 

मौसम रंगीन हो गया


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance