STORYMIRROR

niraj shah

Others

3  

niraj shah

Others

सौगात तेरे साथ की

सौगात तेरे साथ की

1 min
577

सौगात तेरे साथ की, फिर उम्र भर रही 

खुशबु तेरे जज़्बात की, फिर उम्र भर रही


महफ़िल में आके पास, होना वो रु-बा-रु 

वो गूँज, तेरे हर बात की, फिर उम्र भर रही


मुड़कर जो चल दिए थे, तुम्हे रोक न सका 

मजबूरी वो हालात की, फिर उम्र भर रही


वो ख़ास था जो बीता था, दोनों के दरमियान 

यादें वो मुलाक़ात की, फिर उम्र भर रही


Rate this content
Log in