बापू का संदेश
बापू का संदेश
बापू ने जब है दिया 'स्वच्छता'का संदेश,
आओ अमल में लाएं हम उनका पुनीत यह आदेश।
क्यूं न मिलकर के हम ,साथ बढाएं कदम!
बापू के सपने के भारत को देखें हम सभी एक आँख से।
क्यूंकि स्वच्छता की प्रकाश में, मानवता के विकास में।
न्यौछावर कर दें अपना सर्वस्व सद्भाव की प्रयास में।
बापू ने जब है दिया स्वच्छता का संदेश,
आओ अमल में लाएं हम उनका यह पुनीत आदेश।
केवल तन का ही नहीं ! मन का भी सही-सही।
मल साफ करें तन- मन की दिलों दिमाग से।
क्यूंकि चल दिए हम स्वच्छता की आश में,
मानवता की विकास में।
