औरों ने..
औरों ने..
औरों ने वक़्त ज़ाया किया होगा तुम पर
हम तो खुद को ही ज़ाया किये बैठे हैं..
औरों ने नज़रों में बसाया होगा तुमको
हम तो तुमको दिल में संभाले बैठे हैं..
औरों ने खुशियों में सराहा होगा तुमको
हम तो तुमको तेरे गम में निभाये बैठे हैं..
औरों ने तुम्हारे अच्छे समय मे चाहा होगा तुमको
हम तो सबके छोड़ने के बाद तुम्हें चाहे बैठे हैं।
