STORYMIRROR

सीमा शर्मा सृजिता

Tragedy Inspirational

4  

सीमा शर्मा सृजिता

Tragedy Inspirational

अन्त का प्रारम्भ

अन्त का प्रारम्भ

1 min
2.5K

मेरे जज्बातों को पैरों तले कुचल जब तुम मुस्कराये 

मुझ पर बार -बार जुल्म कर जब तुम मुस्कराये 

' कमजोर हूं मैं' ' गुलाम हूं मैं '

तुम खूब चिल्लाये 

पुरुषत्व की महानता पर जब तुमने गीत गाये 

तो जख्मी हुआ मेरा हदय हर पल

तुम्हारे दिये जख्म धीरे -धीरे नासूर बन गये 

और रिसने लगे बनकर लावा मेरी रूह पर

एक पावक स्वतः ही जल उठी और जलाने लगी मेरा रोम -रोम 

क्षीण कर मेरी सहनशक्ति उतर आई मेरी आँखों में 

अभी बन्द कर ली हैं मैंने आंखे 

मगर ध्यान ! अब बढे़ तुम्हारे कदम मुझ पर अत्याचार करने 

जिस्म ही नहीं आत्मा पर प्रहार करने 

तो मैं आँखे खोल लूंगी..... 

पावक भरी आंखों का खुलना

प्रारंभ है तुम्हारे अन्त का...... 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy