STORYMIRROR

Madan lal Rana

Abstract Inspirational

4  

Madan lal Rana

Abstract Inspirational

अनोखा हमसफर

अनोखा हमसफर

1 min
351

हों अकेला जब सफर में,

रास्ते के पत्थर को

हमसफ़र बना लेना

होती नहीं शर्तें कोई, 

साथ चलने की उसकी

अगर हो ना यकीन,

जमाने से पूछ लेना

ठोकरों से ही सही,

तेरे साथ तो चलेगा

तेरी नफरतों पर भी,

उसका दिल लगेगा

होती है उसे भी,

कोई अनजानी सी आस

रहती है उसे भी,

किसी मंजिल की तलाश

अपनों से कहीं वो बेहतर है, 

कदम से कदम तेरे वो मिलाएगा

भले तू छोड़ना चाहे उसे, 

आखिर तक वो साथ निभाएगा

पत्थर को ना पत्थर समझ,

इंसानों से वो बेहतर है

है संवेदना कथित मानव में फिर भी,

भला  उनका दिल क्यूं पत्थर है।



સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Abstract