STORYMIRROR

Madan lal Rana

Others

3  

Madan lal Rana

Others

चेहरा आदमी का

चेहरा आदमी का

1 min
163

हर आदमी के चेहरे पर

उसका चरित्र झलकता है!

कितनी मिलनसारियत कितना स्वाभिमान

सब दिखता है!

परखने वाले तो परख ही लेते हैं,

जौहरियों की नजर से 

खरा या खोटा कब बचता है!



Rate this content
Log in