चेहरा आदमी का
चेहरा आदमी का
1 min
164
हर आदमी के चेहरे पर
उसका चरित्र झलकता है!
कितनी मिलनसारियत कितना स्वाभिमान
सब दिखता है!
परखने वाले तो परख ही लेते हैं,
जौहरियों की नजर से
खरा या खोटा कब बचता है!
