STORYMIRROR

Madan lal Rana

Others

4  

Madan lal Rana

Others

।।हे कृष्ण।।

।।हे कृष्ण।।

1 min
367

हे कृष्ण तू "मेरे" संग है,


तो मेरी दुनिया मुझसे तंग है।


चल रहा अंतर्द्वंद्व है,


हो रहा विस्तृत जंग है।


करबद्ध करूं तुझसे प्रार्थना,


भटके हुए को राह दिखाना।


मिले जो तुझसे जमाना,


तो उसे तुम समझाना।


तू नहीं तो और कौन है,


वो जवाब जो गौण हैं।


तेरे व्यक्त अव्यक्त अस्तित्व पर,


ये दुनिया क्यों मौन है।



Rate this content
Log in