STORYMIRROR

Ramandeep Kaur

Drama

3  

Ramandeep Kaur

Drama

अक्स

अक्स

1 min
790


क्यों इतना मजबूर मेरा वजूद नजर आता है,

उलझा-उलझा बड़ा फिजूल नजर आता है..


अपनी आँखों के बिखरते सपनों का,

कतरा-कतरा ज़हर सा नजर आता है..


हम ढूंढ़ते रहे जिन गलियों में खुद की परछाई,

उन गलियों में अंधेरा ही नजर आता है..


वो ख्वाहिशें जो उड़ती रही मेरे नभ पर,

आज सिमटी सी बेजान नजर आती हैं..


वक्त का खेल भी निराला है,

कभी खुशी कभी घम का सिलसिला पुराना है..


डर लगता है तन्हाइयों की गहराइयों से,

कहीं गुमशुदा सा मेरा अक्स नजर आता है..


कहीं गुमशुदा सा मेरा अक्स नजर आता है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama