STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance

3  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance

अकेलेपन के साये में

अकेलेपन के साये में

1 min
172

अकेलेपन के साये में याद तेरी जब आती है,

ताजी हो जाती है वो खुशनुमा सुकून के लम्हे,

आँखें सजल हो जाती है मेरी,

खुद को रोक न पाता हूँ !

दूर चाहे तुमसे कितना दूर भी क्यों न रहूँ ?

हर वक्त करीब तुझे कितना पाता हूँ ।

ये प्रेम के मोती हैं कुछ बूंदें नयन से बह जाने दो !

पर कसम है तुझे तू इन मोतियों को व्यर्थ बर्बाद मत करना !

ये प्रेम के मोती हैं इसे अंतिम साँस तक संजोये रखना।

गर याद आये तुझे मेरी तो तू भी उन यादगार पलों को फिर से जी लेना,

आँखें बंद करके अपनी सजल नयन को सी लेना।

बहुत कम हैं ये अनमोल मोती हमारे पास,

ये जानकर भी यूं अकस्मात ही बहाते जाता हूँ !

तुम्हारे हिस्से का भी मोती मैं अकेले ही खर्च करते जाता हूँ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance