STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Fantasy

3  

Surendra kumar singh

Fantasy

अजनबीपन का एहसास है

अजनबीपन का एहसास है

1 min
177

अजनबीपन का एहसास है

वजह स्पष्ट है

यह एक आभासी परिवेश के

प्रभाव है

मसलन चिलचिलाती धूप को

नयी सुबह कहने के

विज्ञापित विचार।


अनावश्यक को आवश्यक

निरूपित करने का आंदोलन।

देश को न्यायालय बनाने

की पुरजोर कोशिशें

और उसमें

चलती हुयी बहसें

गुजरते हुये गवाह।

लगता है हर चीज के पास

उसका एक रिपल्का

बलात स्थापित कर दिया गया है।


जैसे राज्य व्यवस्था को

सामाजिक ताना बाने को

छिन्न भिन्न करने का

कोई लोकप्रिय प्रयास चल रहा है

और हम मूल में हैं

सामाजिक व्यवस्था के

राजीनीतिक व्यवस्था के

अपनी सभ्यता और

अपने संविधान के साथ।

जाहिर है अजनबी तो होना ही था

और अजनबीपन का एहसास भी

कुछ यूं ही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy