STORYMIRROR

Sandeep Kumar

Classics Fantasy Inspirational

4  

Sandeep Kumar

Classics Fantasy Inspirational

जब मिट जाती हैं पटवन से प्यास

जब मिट जाती हैं पटवन से प्यास

1 min
246

सूखकर भूमि किसान का

पानी को हो जाते हैं त्रास्त

तब जाकर बादल हैं आते

जब मिट जाती हैं पटवन से प्यास।।


अच्छी खासी आंधी भी साथ है लाते

कर देते हैं अच्छे खासे फसल को बर्बाद

बेचारे किसान सर पटक - पटक रोते

तब सरकार देती आश्वासन की सौगात।।


मिलते नहीं छनिक सी भी खुशी

की चाटुकार देते हाथ पसार

मेरी भी हिस्सा दे दो

भैया मेरे किसान सरदार।।


तुम ही मालिक हो तुम्हीं हो अन्न आहार

तुम से ही खुश है मेरे नन्हे-मुन्ने पालनहार

तुम्हारे बिन कुछ भी नहीं एक फूटी कौड़ी तक

तुम जलते हो तो रोशन होता है मेरा घर परिवार।।


चीख कर मर जाते,सुनते नहीं कोई पुकार

अन्नदाता निभाते कैसे,इतने बड़े किरदार

घर चलाते,खुश हैं रहते,भरते पेट लाखों हजार

सचमुच वह किसान नहीं, भगवान का है अवतार

सचमुच वह किसान नहीं, भगवान का है अवतार।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics