STORYMIRROR

Ankit Tripathi

Abstract Fantasy

3  

Ankit Tripathi

Abstract Fantasy

ऐसा उपहार देना।। 2020

ऐसा उपहार देना।। 2020

1 min
257

गर दे सको जो कुछ किसी को

तो मुस्कान का उपहार देना

जिनके घर में हो अंधेरा 

उन्हें रोशनी का त्यौहार देना।


जो इसके बाद भीतर से तुम्हे एक 

हर्ष होगा

फिर देखना यही तुम्हारा सच्चा नववर्ष 

होगा।


जहाँ चारों ओर फैले है 

दुखद आँसू के ये छींटे

जहाँ गम के कारण

बस गए हैं धुंध के गहरे सन्नाटे,


आँख को अपने भिगोकर, अपने साथ का

अपने प्यार का एहसास देना।


इस साल कोई ऐसा उपहार देना।


लेना तुम गले मिलकर

उनके अंदर की व्यथाएं

देना तुम उन्हें सादर

श्रीराम की पावन कथाएं,


देना भूख से तड़पे हुए को

अन्न का एक प्यारा निवाला

देना ठंड से जकड़े हुए को

अपने बदन कि भले पतली दुशाला।


देना तुम किसी प्यासे को

पानी की संतुष्टि भले

देना तुम किसी गरीब को,

अपने स्नेह की वृष्टि भले,


इसके बाद भीतर से तुम्हें एक हर्ष होगा,

फिर देखना यही तुम्हारा सच्चा नववर्ष होगा।।,



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract