ऐ सुनो ज़रा..!
ऐ सुनो ज़रा..!
ऐ सुनो ज़रा..!
आओ मेरे और करीब आओ
मैं तुम्हें अपनी बाहों में भर लूँ
तुमको और करीब से महसूस करना चाहती हूँ
तुम्हारे माथे को जी भरकर चूमना चाहती हूंँ
क्या पता कल को मैं रहूँ ना रहूँ...!
एक बार
बस एक बार मुझे ख़ुद को करीब से
गहराई में
और गहराई में डूब जाने दो..!
ना रोको ना उबरने की बात करो
बस एक बार ..!
बस एक बार…