अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
वो जो दिनभर बातें करके
फिर मुझसे ये कहना कि
आपके पास तो
वक्त नहीं है मेरे लिए
अच्छा लगता है
मेरे डांटने पर भी
फिर से वहीं गलती
बार बार दोहराना
अब अच्छा लगता है
मेरी सेहत की हिदायत
देकर फिर से
मां को शिकायत करना
कि कुछ खाता नहीं है
अच्छा लगता है
तुमसे रूठना फिर
आपका मुझे मनाना
नहीं मानने पर
खुद ही रूठ जाना
अच्छा लगता है
तुम्हारा ये कहना कि
अब कभी ना मिलेंगे
फिर जल्दी से मिलने
के लिए आंसू बहाना
अच्छा लगता है
साथ होने पर चुप रहना
फिर दूर होने पर
खूब सारी बाते करना
अच्छा लगता है