STORYMIRROR

Kusum Lakhera

Drama Action Thriller

4  

Kusum Lakhera

Drama Action Thriller

अच्छा जादूगर !

अच्छा जादूगर !

1 min
178

माना कि जादूगर जादू दिखाता है

हाथ की सफ़ाई से या सम्मोहन की शक्ति से

सबके सामने विचित्र सी चीज़े दिखाता है !


पल में आँखों के सामने कबूतर ले आता है

या पल में किसी को गायब कर दिखाता है

पर असल में जादू होता है क्या ये हम जानते हैं !


जादू दिखाना सबके बस की बात कहाँ होती है

ये तो विरले लोग ही होते हैं जो जादूगर की

भूमिका को बखूबी निभाते हैं !


जादू के लिए तत्परता बुद्धि कौशल विवेक 

मेहनत और सहयोगी गुण अनिवार्य हैं

एक दिन या एक महीने में नहीं वरन कई

वर्षों की मेहनत से एक व्यक्ति अच्छा

जादूगर बन पाता है !


वह समाज के लिए देश के लिए मनोरंजन

के लिए अपनी भूमिका निभाता है !

अपने अजब गज़ब करामाती जादू से बच्चों

को बड़ो को हँसाता है और अदभुत कारनामों

से लोगों को हैरान होने पर मजबूर भी करता है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama