अच्छा जादूगर !
अच्छा जादूगर !
माना कि जादूगर जादू दिखाता है
हाथ की सफ़ाई से या सम्मोहन की शक्ति से
सबके सामने विचित्र सी चीज़े दिखाता है !
पल में आँखों के सामने कबूतर ले आता है
या पल में किसी को गायब कर दिखाता है
पर असल में जादू होता है क्या ये हम जानते हैं !
जादू दिखाना सबके बस की बात कहाँ होती है
ये तो विरले लोग ही होते हैं जो जादूगर की
भूमिका को बखूबी निभाते हैं !
जादू के लिए तत्परता बुद्धि कौशल विवेक
मेहनत और सहयोगी गुण अनिवार्य हैं
एक दिन या एक महीने में नहीं वरन कई
वर्षों की मेहनत से एक व्यक्ति अच्छा
जादूगर बन पाता है !
वह समाज के लिए देश के लिए मनोरंजन
के लिए अपनी भूमिका निभाता है !
अपने अजब गज़ब करामाती जादू से बच्चों
को बड़ो को हँसाता है और अदभुत कारनामों
से लोगों को हैरान होने पर मजबूर भी करता है !
