मेरे दिल का हर जख्म खत्म
मेरे दिल का हर जख्म खत्म
मेरे दिल का हर जख्म खत्म,
आसमानों में बारिशों का दौर खत्म।
मुलाक़ातों में मिला जो सुकून,
उसका हर लम्हा खत्म।।
सफर जो शुरू किया था,
उसकी हर एक मंजिल खत्म।।
मेरे दिल का हर जख्म खत्म,
आसमानों में बारिशों का दौर खत्म।
मासूम मौसम के हर बहारों में,
तेरी यादों का दौर खत्म।।
तेरी यादों की सिलवट करवटें
बदलने का वक़्त खत्म
मेरे दिल का हर जख्म खत्म,
आसमानों में बारिशों का दौर खत्म