माँ पापा आपकी शान बढ़ाऊंगा
माँ पापा आपकी शान बढ़ाऊंगा
ज़िन्दगी में एक ऐसा मुकाम पाऊंगा ,
अपने मां पापा की शान बढ़ाऊँगा।।
इतनी सी जिन्दगी में कुछ दे ना पाया
अब कुछ ऐसा कर जाऊंगा
माँ पापा आपकी शान बढ़ाऊँगा
मैंने बहुत तकलीफे दी आपको पर अब नही
अब खुशियो से आपका जहां सजाऊंगा
माँ पापा आपकी शान बढ़ाऊँगा
बेशक वक्त लगेगा मैं जानता हूं
चाहे जितनी ठोकरे ही क्यों न लगे ज़िन्दगी में
आपका बेटा हूँ इतनी जल्दी हार कहाँ मनुगा
बहुत कुछ सीखा है जिंदगी से औरो को भी सिखाऊंगा।।
कुछ ऐसा कर जाऊंगा माँ पापा आपकी शान बढ़ाऊँगा
माँ पापा आपकी शान बढ़ाऊँगा।
