STORYMIRROR

Yogeshwari Arya

Drama Tragedy Inspirational

3  

Yogeshwari Arya

Drama Tragedy Inspirational

तेरी हार निश्चित है !

तेरी हार निश्चित है !

1 min
412


तुम सोचते हो

की तुमने मुझे तोड़ दिया

अरे ओ बेगैरे आदमी,

तुमने मुझे तोड़ा नहीं

और मजबूत कर दिया,

मुझे यकीं दिला दिया  

की मैं जो हूँ सही हूँ।


मेरा कुछ ना कहना

मेरा डर नहीं।

एक ख़तरनाक संकेत है

क्योंकि तूफान से पहले आसमां भी,

शांत रहता है


अरे जा तू

मान ले अपनी हार ।

क्योंकि मैं तो उसी दिन

जीत गई जिस दिन

तूने मुझे हराने का फ़ैसला किया।


साम - दाम - दंड - भेद जा अपना ले सारे तू

लेकिन मैं यक़ीन दिलाती हूं,

हार तेरी निश्चित है।

हार तेरी निश्चित है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama