STORYMIRROR

Milee Tanna

Drama Others

3  

Milee Tanna

Drama Others

एक मुलाक़ात एसी हो।

एक मुलाक़ात एसी हो।

1 min
397

एक मुलाकात एसी हो,

जो कट्टिंग चाय वाली और स्ट्रीट वड़ापाव वाली हो,

एक मुलाकात एसी हो।

जो किसी छत की मोहताज नहीं, खुले आसमान वाली हो,

एक मुलाक़ात एसी हो।

जहां मीठी मीठी बातें नहीं, कुछ मजेदार किस्से भी हो,

एक मुलाक़ात एसी हो।

जहां वक्त बीते नहीं, बस ठहर जाए,

एक मुलाकात एसी हो।

जहां हंसी के ठहाके नहीं, खुशियों को बौछार भी हो,

एक मुलाक़ात एसी हो।

जहां कल की परवाह नहीं, बस आज का जश्न हो,

एक मुलाक़ात एसी हो।

जहां कोई दुनियादारी नहीं, बस बेमतलब कि बातें हो,

एक मुलाक़ात एसी भी हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama