एक मुलाक़ात एसी हो।
एक मुलाक़ात एसी हो।
एक मुलाकात एसी हो,
जो कट्टिंग चाय वाली और स्ट्रीट वड़ापाव वाली हो,
एक मुलाकात एसी हो।
जो किसी छत की मोहताज नहीं, खुले आसमान वाली हो,
एक मुलाक़ात एसी हो।
जहां मीठी मीठी बातें नहीं, कुछ मजेदार किस्से भी हो,
एक मुलाक़ात एसी हो।
जहां वक्त बीते नहीं, बस ठहर जाए,
एक मुलाकात एसी हो।
जहां हंसी के ठहाके नहीं, खुशियों को बौछार भी हो,
एक मुलाक़ात एसी हो।
जहां कल की परवाह नहीं, बस आज का जश्न हो,
एक मुलाक़ात एसी हो।
जहां कोई दुनियादारी नहीं, बस बेमतलब कि बातें हो,
एक मुलाक़ात एसी भी हो।
