यार
यार
जो सीधी सादी ज़िन्दगी को भी
रोलर कोस्टर जैसी बना दे,
वो होता है यार।
जो कभी कभी तुम्हारे
ज़ख्म पर नमक भी छिड़के,
वो होता है यार।
जो बिना कुछ बोले
तुम्हारी शक्ल पढ़ ले,
वो होता है यार।
जो तुम्हारे लिए भी तुम से ही लड़े,
वो होता है यार।
जो गाली भी दे और गले से भी लगाए,
वो होता है यार।
जो बेवजह रुला के जबरदस्ती से हसाए,
वो होता है यार।
"मैं हूं ना यार" केहके जो सहारा बने,
वो होता है यार।
