पहला प्यार
पहला प्यार
एक महिला ट्रैफिक सिपाही ने पकड़ लिया एक खूबसूरत छोरे को बिना हेलमेट बिना कागज चलाते हुए एक दुपहिया बोली~
चालान कटेगा बोल थोक में काटूँ या फुटकर में..? लड़का बोला~ यह थोक और फुटकर का कैसा है चक्कर महिला सिपाही बोली थोक में पांच हज़ार का चालान रसीद के साथ फुटकर में पांच सौ का चालान बिना रसीद के लड़का गिड़गिड़ाया हुई गलती माफ कर दे मेरे को चार सौ ले ले और सौ रुपये छोड़ दे।
महिला बोली निकाल चार सौ लड़के ने चार सौ दे दिए महिला बोली अब शर्ट उतार और घर जा कर सौ रुपये ला लड़का बोला मेरी इज़्ज़त न ले महिला बोली माफ़ी मांग लड़के ने माफ़ी मांगी महिला बोली मेरे पैर छू लड़के ने पैर भी छू लिया महिला बोली-
अब कान पकड़ अपना लड़के ने कान भी पकड़ लिए महिला बोली काम क्या करता है..? लड़का बोला अभी बेरोजगार हूं बैंक में सिलेक्शन हो गया है एक महीने बाद जॉइनिंग है महिला बोली परफेक्ट हसबैंड है लड़का बोला अभी कुंवारा हूं।
महिला बोली- मैं भी कुंवारी हूं लड़का बोला और ब्यूटीफुल भी हो महिला बोली शुक्रिया। अब घर जा और सौ रुपये लेकर आ लड़के ने गाड़ी स्टार्ट की फिर कुछ सोच कर बोला डियर, क्या सौ रुपये छोड़ नहीं सकती महिला बोली छोड़ सकती हूं।
अगर तू मेरे गले लग जा लड़के ने ध्यान से महिला को देखा उसकी आंखों को पढ़ा और उसके गले लग कर बोला तुम मेरा पहला प्यार हो महिला बोली और तुम मेरा अंतिम प्यार हो लड़का बोला क्या तुम मेरे लिए नौकरी छोड़ सकती हो महिला बोली सिर्फ नौकरी नहीं तुम्हारे लिए मैं पूरी दुनिया भी छोड़ सकती हूं लड़का बोला फिर मेरा पहला प्यार नहीं मेरा अंतिम प्यार भी तुम ही हो और इस एक नज़र के प्यार ने उनका जीवन बदल दिया उनके दिल की धड़कनों को एक कर दिया..!

