STORYMIRROR

Sachin Kapoor

Tragedy

3  

Sachin Kapoor

Tragedy

अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति

1 min
207

आजाद कहां है

बंद है तहखानो में 

जकड़ी हुई है जंजीरों में 

पैरों में बेड़ियाँ हैं

सिल दिये गये हैं होठ। 


डाल दिए गए हैं जुबान पर ताले

आवाज आए तो आए कहां से 

कौन बोलेगा 

तुम बोलोगे 

या तुम बोलोगे 

या फिर तुम बोलोगे।


बाबू, 

बोलोगे तो पहचान लिए जाओगे 

और चिपका दिया जाएगा माथे पर 

लेवल

फिर चिल्लाते भी रहोगे 

तब भी नहीं सुने जाओगे 

मतलब नहीं रह जाएगा तुम्हारे शब्दों का।

 

हुकूमतें तब भी बहरी थीं 

हुकूमतें अब भी बहरी हैं

सत्ता सिर्फ बोलती है 

सुनना और सफाई देना

सत्ता की प्रकृति नहीं है। 


तुमको अगर इतना ही शौक है

बोलने का बाबू, 

तो सियासतदान हो जाओ

फिर खूब बोलना 

खूब सुने जाओगे

वाह वाही पाओगे

पर मतलब तुम्हारे बोलने का तब भी नहीं होगा,


क्योंकि

आम आदमी 

सुनता है सबकी 

पर.....।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy