प्यार
प्यार


होते हैं कुछ लड़के
जिनके नसीब में सबकुछ होता है
बस प्यार नहीं होता।
करते हैं वो प्यार किसी को बेहद
और चाहते हैं
कि वो भी उनको प्यार करे बेहद।
और उस एक को छोड़कर
बाकी सब के लिए
वो दरवाज़े बंद कर देते हैं।
और दुनिया को भूलकर
वो उस एक से
टूट कर करते हैं प्यार।
और जब बदले में उन्हें
प्यार नहीं मिलता
टूट कर बिखर जाते हैं वो लड़के।