चन्द्रयान 2
चन्द्रयान 2

1 min

289
सदियों का प्यार था
वर्षों की तलाश थी
महीनों का सफर था
मिलने की आस थी
दो कदम की दूरी थी
पर दिल की मजबूरी थी
और सब्र का बांध टूट गया
सांसों का साथ छूट गया
मिलने तुझसे दौड़ गया
सीमाएं अपनी तोड़ गया
रहूंगा किसी और जनम में,
तेरे साथ
इस बार मेरी मिट्टी तेरी हुई।