STORYMIRROR

Sachin Kapoor

Others

2  

Sachin Kapoor

Others

चन्द्रयान 2

चन्द्रयान 2

1 min
289

सदियों का प्यार था

वर्षों की तलाश थी

महीनों का सफर था

मिलने की आस थी

दो कदम की दूरी थी


पर दिल की मजबूरी थी

और सब्र का बांध टूट गया 

सांसों का साथ छूट गया 

मिलने तुझसे दौड़ गया

सीमाएं अपनी तोड़ गया

रहूंगा किसी और जनम में,

तेरे साथ

इस बार मेरी मिट्टी तेरी हुई। 



Rate this content
Log in