दिल में तूफान
दिल में तूफान


तुमने कहा कुछ नहीं, सुना कुछ नहीं
हुआ बहुत कुछ लेकिन हुआ कुछ नहीं।
दिल में उनके उठा था तूफान शायद
दिखा कुछ नहीं लेकिन बचा कुछ नहीं।
नज़रें मिलते ही फेर लेते हैं
जताते हैं जैसे रिश्ता कुछ नहीं।
ढूंढती हैं आँखें आज भी तुझ को
बिन तेरे मेरा सहारा कुछ नहीं