STORYMIRROR

Indu Tiwarii

Tragedy

3  

Indu Tiwarii

Tragedy

अभी तो

अभी तो

1 min
209

अभी तो हम एक-दूसरे केकरीब भी न आ पाए थे

कि अचानक 

ये दूरियां

ये फासले

क्यों बढ़ गए..


अभी तो हम एक-दूसरे को

पहचान भी न पाए थे

कि अचानक

तन्हाइयां

रुसवाईयाँ

क्यूँ आ गईं..


अभी तो हम एक-दूसरे को

खुश भी न कर पाए थे

के अचानक

गमों ने

अश्कों ने

क्यूँ घेर लिया..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy