अब श्मशान में ठहरने का ठिकाना ठीक रहेगा
अब श्मशान में ठहरने का ठिकाना ठीक रहेगा
रास्ता बदलने से तो
बनाना ठीक रहेगा,
यहां किसे अपना हाल
बताना ठीक रहेगा।
मुट्ठी में नमक लेकर
बैठा है जमाना सारा ,
यहां किसे अपना ज़ख्म
दिखाना ठीक रहेगा।
बहुत ढूंढा नजरें घुमाया
कहां पर ठहरू,
कहां पर जाना ठीक रहेगा।
इंसानों की बस्ती है
भरोसे के काबिल कहां ,
अब श्मशान में ठहरने का
ठिकाना ठीक रहेगा।
