यह फूल तुम्हारे लिए
यह फूल तुम्हारे लिए
रोज सवेरे जब मैं जागुं
मन में यह सोच कर जागुंं
आज कौन सा फूल खिला है।
जो मैं मेरे प्रीतम को देऊं
और कहूं यह फूल तुम्हारे लिएहै।
यह फूल नहीं मेरा प्यार है।
प्रियतम संजोए रखना,
खिलाए रखना दिल में हमेशा।
संजोए रखना उसको हमेशा।
यह मेरा प्यार प्यार प्यार है।
यह फूल तुम्हारे लिए है।
मेरा शुभकामना और प्यार भरा फूल है।
ऐसे ही प्यार बनाए रखना।
गुजर जाएगी यह जिंदगी ऐसे ही साथ चलते चलते।
एक दूसरे को रोजाना गुलाब मोगरे के फूल देते देते।
सुबह से शाम तक एक दूसरे का साथ निभाते निभाते।
जिंदगी की संध्या तक पहुंच गए ।
और हमको क्या चाहिए।
बस प्यार प्यार प्यार
जो है आपके पास विश्वास और प्यार
है ईश्वर से यही प्रार्थना
इस सिलसिले को बनाए रखना।

