मैं तिनका हूंमेरी बरगद से,बराबरी नही -- पंकज
मैं तिनका हूंमेरी बरगद से,बराबरी नही -- पंकज
तुम जोर लगाओ
और लगाओ,
तुम्हारे पास इतना भी
जोर नहीं ।
तुम्हारे धक्के
से गिर जाये,
मेरे हौसले इतने
भी कमजोर नहीं ।
मैं तिनका हूं
मेरी बरगद से,
बराबरी नहीं है ।
तुम बटो जातियों में
मैं इंसान हूँ,
मेरी कोई
बिरादरी नहीं है ।
