आओ बच्चों बैठो तुमकोराज बताऊं आज का
आओ बच्चों बैठो तुमकोराज बताऊं आज का
1 min
6
आओ बच्चों बैठो तुमको
राज बताऊं आज का,
कैसे तुम्हें हैं रहना
क्या कमजोरी है समाज का।
आसमान की बातें कहकर
धरती पर तुम्हें गिरा देंगे,
जब जब भी तुम जीतोगे
ये छल से तुम्हें हरा देंगे।
ऊंची तेरी उड़ान देख के
बोलेंगे उड़ना मत सीखो,
इनकी बातों में आकर बच्चों
अपना पंख कुतरना मत सीखो।
तुम आसमान छू सकते हो
धरती पर राज तुम्हारा है,
तुम पढ़ लिख कर बदलो इसको
यह कमज़ोर समाज तुम्हारा है।
