आत्मकथा
आत्मकथा
तेरे इसी आँसू ने मुझे,
तेरा दीवाना बनाया था।
तेरे इसी आँसू ने मुझे
अपनों से बेगाना बनाया था।।
पर अब जा के सच्चाई
मालूम पड़ा
कि मेरे रूह से खेलने के लिए
तूने दर्द और आँसू का
बहाना बनाया था।।
तेरे इसी आँसू ने मुझे,
तेरा दीवाना बनाया था।
तेरे इसी आँसू ने मुझे
अपनों से बेगाना बनाया था।।
पर अब जा के सच्चाई
मालूम पड़ा
कि मेरे रूह से खेलने के लिए
तूने दर्द और आँसू का
बहाना बनाया था।।