आसमाँ के पास
आसमाँ के पास
देखती हूँ आसमां
में कुछ यूं सोच कर
आएगी कामयाबी
एक दिन मेरी तरफ
सब आरजू पूरी होंगी
उम्मीदें असर लाएंगी
जो दिल ने चाहा है
मेरे आशाएं एक दिन पाएंगी
मुझे हारना नहीं है
बस करना है प्रयास
उम्मीदों पर चलती है
यह पूरी कायनात
वह हाथ भी थामेंगे
मुझे इतना है विश्वास
पतंग बनकर उड़ जाऊंगी
मैं आसमां के पास।
