STORYMIRROR

Abha Chauhan

Romance

4  

Abha Chauhan

Romance

आशियां

आशियां

1 min
210

अपना आशियां बनाऊंगी दिल तेरा

क्योंकि प्यार है तुझसे बहुत गहरा


 प्यार में भूल जाएंगे सारा जहां

तू जहां भी होगा मैं होंगी वहां


लेकर तेरा हाथों में हाथ

पूरी जिंदगी बिताएंगे साथ


हर कदम उठाएंगे साथ मिलकर

सुख-दुख सहेंगे हम सब हंसकर


मैं तेरी हर गलती कर दूंगी माफ

तू मेरी गलतियां मत रखना याद


अपने बीच इस जमाने को मत लाना

प्यार से बुनेंगे जिंदगी का ताना बाना


ना रहने पर हमारे याद करेंगे अफसाना

ताजमहल बन जाएगा हमारा आशियाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance