आपका बहुत बहुत शुक्रिया
आपका बहुत बहुत शुक्रिया


उम्मीद करतीं हूं कि हर अल्फाज़
आपके दिल को छू पाएगा
जिंदगी में बहुत आए और बहुत गए
किसी ने कुछ सिखाया है तो
किसी के साथ कुछ पाया है
पर आप का इस तरह आना
कुछ अलग सा एहसास है और
आपको पाना भी कुछ खास है।
ये तो दिल की बातें हैं जो कि
हमेशा कही नहीं जाती पर
अब जब कहने का मन है तो
बेशक कह देना चाहिए।
यह सफर कहां तक का है वो तो
पता नहीं पर अब तक का तय किया
सफर बहुत खूबसूरत ही था।
एक सच यह भी है कि मैं अक्सर
आपको बहुत कुछ बोलती हूं
कभी दूसरों का गुस्सा भी
मैं आप पर ही निकालती हूं
लेकिन आपने मुझे गुस्से में भी
कुछ नहीं कहा है और उसके लिए शुक्रिया।
जिंदगी में एक खास जगह लेने के लिए
आपका बहुत बहुत शुक्रिया।