STORYMIRROR

Sonam Kewat

Romance Inspirational Others

3  

Sonam Kewat

Romance Inspirational Others

आपका बहुत बहुत शुक्रिया

आपका बहुत बहुत शुक्रिया

1 min
467


उम्मीद करतीं हूं कि हर अल्फाज़ 

आपके दिल को छू पाएगा

जिंदगी में बहुत आए और बहुत गए

किसी ने कुछ सिखाया है तो 

किसी के साथ कुछ पाया है

पर आप का इस तरह आना 

कुछ अलग सा एहसास है और 

आपको पाना भी कुछ खास है। 

ये तो दिल की बातें हैं जो कि

हमेशा कही नहीं जाती पर 

अब जब कहने का मन है तो 

बेशक कह देना चाहिए।

यह सफर कहां तक का है वो तो 

पता नहीं पर अब तक का तय किया 

सफर बहुत खूबसूरत ही था। 

एक सच यह भी है कि मैं अक्सर 

आपको बहुत कुछ बोलती हूं

कभी दूसरों का गुस्सा भी 

मैं आप पर ही निकालती हूं 

लेकिन आपने मुझे गुस्से में भी 

कुछ नहीं कहा है और उसके लिए शुक्रिया। 

जिंदगी में एक खास जगह लेने के लिए

आपका बहुत बहुत शुक्रिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance