आक्रमण
आक्रमण
अगर ताकतवर हो तो
आक्रमण, यथास्थिति को तोड़
घुसता ही जाता है
दुश्मन के खेमे में।
तुम प्रतिरक्षा में लगे हो और
उस पर तोड़ना चाहते हो
यथास्थिति के गढ़
उनके आरोपों के उत्तर देना बंद करो
और छोड़ दो
भौंकते कुत्तों के मुँह में
तरकश के पूरे तीर
तब
बदलेगी यथास्थिति
जरूर बदलेगी
तुम्हारे पक्ष में।
सूअर
यातनाओं के असंख्य गैस चेंबर
मेरी इच्छा शक्ति के आगे
बौने हैं/ और बौनी है
तुम्हारी वर्दियां, बंदूकें और
कुर्सियां।
आखिर, तुम इतिहास झुठलाने लगे न
अपनी कब्र का इंतजाम करते वक्त
तुमने कब्र के बारे में नहीं,
अविस्मरणीय स्मारक के बारे में
सोचा था
लेकिन, हुआ वही
मरे भी तो सूअर की तरह
खेत उजाड़कर।
