आजादी समझाना उसे
आजादी समझाना उसे
मेरे होनहारों.. !
अच्छा है तुमने जो किया
संभवतः
यही होना चाहिए था
आख़िर तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के वास्ते
मनमाफिक स्वतंत्रता जो दे दिया
तुम्हें, तकलीफ़ ना हो ख़्वाबों को भी
तुम्हारे वास्ते हर ग़म को हर ख़ार को
ख़ुद ही हाथों से हटा के रखा
कल को तुम्हारी लाश भी लवारिसना मिले
हमारे ही जैसे
लोग ना दे तुम्हारे औलादों को भी ताने
इसलिए अपने बच्चों को थोड़े संस्कार भी देना
हमारी गलतियों से कुछ सीख लेना
तुम आजादी तो देना पर सीमाओं का
अतिक्रमण ना हो जरूर स्मरण रखना
बतलाना उन्हें अपनी अति महत्वाकांक्षा को
समझना उन्हें माता पिता के स्थान को
और समझाना उन्हें
ख़्वाबों और स्वतंत्रता के बीच फर्क को
वो तुम ना करना जो
भूल चूक हमने किया तुम्हारे वास्ते।
