Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Nand Kumar

Tragedy

4  

Nand Kumar

Tragedy

आज के नेता

आज के नेता

1 min
285



जिस पर हो अपराध अधिक, 

संग मे टोली हो रक्षा को।

नेता वह ही कहलाता है जो,

भरे न खाली झोली को ।।


आजादी के बाद आज तक,

कितने ही नेता आए ।

कुर्सी पर बैठा वो बदला ,

बदहाली लेकिन न जाए।।


धनी धनी अरु निर्धन निर्धन ,

शोषित शोषित ही बना रहा ।

सुख सुविधाएं मिले किसी को,

कोई भटेहाल भूखा ही रहा ।।


धनी बली सत्ताधीषो के , 

है अति सुन्दर ढाट बाट।

पर आम जनो को जा देखो,

कैसे लेते जीवन वो काट।।


नही किसी को लेना देना ,

पांच बर्ष मे फिर आयेंगे ।

दारू मुर्गा नोट बांटकर , 

फिर वो मौज उडायेंगे ।। 


जब तक त्यागी राष्ट्रभक्त, 

ना राजनीति मे आयेंगे ।

तब तक यूँ ही ढोंगी स्वार्थी, 

बांट बांट सब खा जायेंगे ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy